◆ सपा ,बसपा सहित निर्दल प्रत्याशियों ने भी तेज किया प्रचार अभियान
बसखारी अंबेडकर नगर। जनसंपर्क अभियान के साथ प्रत्याशियों ने वार्ड बाई वार्ड चौपाल लगाकर अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देने शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बुधवार को कुल 5 स्थानों पर चौपाल लगाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सराहना की एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अपराधियों की दखलअंदाजी को बंद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर मोहर लगा कर भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता को भारी मत से विजई बनाने की अपील की। वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दुर्गावती यादव के पति चंद्रभान यादव भी लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाकर पत्नी दुर्गावती यादव के कार्यकाल में किये गये विकास कार्य एवं सपा सरकार की उपलब्धियों को गिना कर पुनः एक बार फिर चेयरमैन की कुर्सी पर सपा उम्मीदवार दुर्गावती को बैठाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं। तो निवर्तमान चेयरमैन शबाना खातून इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार सैयद गौस अशरफ अपनी पत्नी शबाना खातून को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरा था और अपने बनाए गए चुनावी रणनीति में कामयाब होते हुए जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता के चुनावी मैदान में आ जाने से सपा बसपा के दोनों प्रत्याशी एवं उनके रणनीति कर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की सीट पर पुनः वापसी के लिए अपनी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता से बता कर बसपा, सपा के परंपरागत मतों को अपने अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं। तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ छोटे दल व निर्दलीय प्रत्याशी भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।बहुजन मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी प्रियंका गौतम, आजाद समाज पार्टी के गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू, निर्दलीय प्रत्याशी रईस अहमद, गुरुप्रसाद, रामबचन सहित सभी 14 प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं।