अंबेडकर नगर। पूर्व मे हुई शिकायत पर मंगलवार को औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अहिरौली बाजार में स्थित अनुभव मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच की गई जो नियमित जारी करते हुए नहीं पाया गया। उक्त के क्रम में निर्देशित किया गया की क्रय विक्रय अभिलेख नियमित जारी करें। शिकायत में वर्णित किसी भी प्रकार की नशीली दवाएं प्रतिष्ठान में भंडारित व विक्रयार्थ नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान वैध लाइसेंस पाया गया। उक्त शिकायत के क्रम में प्रतिष्ठान के मालिक को निर्देशित किया गया कि बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय न करें एवं किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय न करें तथा प्रतिष्ठान पर अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स युक्त औषधियों का विक्रय किया जाना अपराध है का बोर्ड लगा कर रखें। प्रतिष्ठान पर कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए गए गये।