जलालपुर अम्बेडकरनगर। सप्ताह भर पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत के मामले में जैतपुर पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 21 अप्रैल 2023 को जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में तब मौत हो गई थी जब पुलिस ने एक दिन पूर्व हुए विवाद के कारण उसके भाई को थाने में बिठा रखा था और अन्य परिवारीजन उसको छुड़ाने के लिए थाने में पैरवी कर रहे थे। युवती के मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में युवक को तो छोड़ दिया। लेकिन मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई। मौत के लगभग 4 घंटे बाद सामाजिक आक्रोश को देखते हुए वहां पर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उल्लेखनीय है कि मृतका के भाई ने पुलिस को दिए गए तहरीर में गांव के ही मयंक सिंह नामक युवक पर आरोप लगाते हुए उसे अपनी बहन की हत्या का कारण बताया है और सिर्फ छ फ़ीट की ऊंचाई से गमछे द्वारा खुद से फांसी लगाने की बात पर सवाल उठाते हुए पुलिस से करवाई करने की गुहार लगाई है। मृतका के भाई के तहरीर पर मयंक सिंह,इनकी मां व बहन के विरुद्ध 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।