जलालपुर अंबेडकर नगर। नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 419, 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के कन्नू पुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राममिलन गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी के रिश्तेदार दिलीप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश गुप्ता निवासी नगपुर करीमपुर द्वारा नौकरी का झांसा देकर वर्ष 2014 में विकास भवन के कृषि विभाग में क्लर्क की नौकरी दिलाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जलालपुर से तीन लाख रुपये विपक्षी के बैंक खाते में आरटीजीएस द्वारा रुपया ट्रांसफर किया गया था जिसका मेरे पास छाया प्रति भी है और एक लाख तीस हजार रुपये नगद दिया और काफी दिनों तक नौकरी की चर्चा चलती रही, जब काफी समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो पैसा मांगने लगा । विपक्षी द्वारा गाली व जान से मारने की धमकी देकर भगा देता है। जब मैं फिर पैसा मांगने गया तो विपक्षी गाली देते हुए जान से मारने को दौड़ा लिया मैं किसी तरह जान बचाकर भागा और उसने धमकी दिया कि अब आओगे तो तुम्हें जान से मार डालूंगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं मे मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।