अंबेडकर नगर। प्रमुख सचिव ,चिकित्सा ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी अविनाश सिंह को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने एवं योजनाओं हेतु निर्धारित अन्य मानकों के कीर्तिमान स्थापित करने हेतु सराहना की है। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को समाज के गरीब एवं वंचित परिवारों को 05 लाख तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के विगत वर्षों में नए आयाम स्थापित किए जाने हेतु सराहना की है। प्रमुख सचिव ने जिला अधिकारी अविनाश सिंह को जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड धारक 92.60 प्रतिशत परिवारों को आच्छादित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना व्यक्त किए है।
उन्होंने कहा जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड धारको का प्रतिशत प्रदेश में समस्त जनपदों के रैंकिंग में तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा योजना के क्रियान्वयन हेतु किया जा रहा प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी सरकार की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयास जारी रहेंगे, निर्धारित अन्य मानकों में भी आप द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।