आलापुर अम्बेडकर नगर। महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज जेठांस कादीपुर में मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिन विद्यार्थियों ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उन बच्चों को सम्मानित किया। इन प्रतिभावान छात्रों के माता-पिता को भी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक व प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय विद्यालय प्रबन्धक महासंगठन उत्तर प्रदेश ओंकारनाथ सिंह, प्रधानाचार्य संदीप सिंह, उपप्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी,विकास तिवारी,रमेशमणि त्रिपाठी,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,जितेंद्र प्रजापति,सुरेंद्र कुमार,अभय सिंह,अमन सिंह,नीलम मिश्रा,सिम्पल त्रिपाठी,मंजू प्रजापति,प्रियंका कुमारी,प्रिया पाण्डेय,रजनी कसौधन,स्नेहा त्रिपाठी,खुशी त्रिपाठी,शानू तिवारी,क्षमा पाण्डेय,रानू पाण्डेय,अनीता तिवारी उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा दसवीं व बारहवीं कक्षा के शानदार परिणाम पर गर्व व्यक्त किया।प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह ने बच्चों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रबन्धक ने बच्चों से स्कूल में निहित मूल्यों को हमेशा याद रखने का आग्रह किया जो उन्हें एक सफल जीवन जीने में मदद करेगा। स्कूल के अध्यापक विकास तिवारी ने छात्रों, शिक्षकों के प्रयास व अभिभावकों के सहयोग की सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल जीवन की कामना की।