◆ 48 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
जलालपुर अंबेडकर नगर। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद सर्किल क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस गांजा व शराब के साथ लोगों की धरपकड़ कर रही है, लेकिन अंकुश लगता नहीं दिखाई पड़ रहा है। पुलिस की इसी कार्रवाई की कड़ी में बीते 23 अप्रैल की देर रात मुखबिर की सूचना पर मालीपुर पुलिस ,सर्विलांस टीम व स्वांट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तराज्यीय व अंतर्जनपदीय गाजा तस्कर को मय गाजे व अवैध असलहे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रेमचंद के नेतृत्व में गाजा तस्करों के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई में स्वांट टीम प्रभारी अजय यादव और सर्विलांस प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह मय हमराह शामिल रहे। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की अवैध गाजा लदी डीसीएम गाड़ी जलालपुर से मालीपुर की तरफ आ रही है सूचना पर पुलिस ने भदोही पुलिया पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान संदिग्ध गाड़ी आती हुई दिखाई दी पास पहुंचे वाहन को पुलिस द्वारा वाहन को रोकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए गाड़ी भगाने का प्रयास किए पुलिस ने गाड़ी का घेराबंदी कर उसमे बैठे पांच बदमाशों को दबोच लिया जिनकी पहचान रिशु सिंह एवं रवीन्द्र सिंह निवासी ग्राम चांदपुर बिघहिया गजऊ का पुरवा थाना सोरांव जिला प्रयागराज , विपिन पटेल निवासी शाहपुर कल्याणपुर नेवादा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज, प्रमोद कुमार राय व अशोक राय निवासी सीतारामपुर थाना मटिहाने जनपद बेगूसराय बिहार के रूप में हुई। इनके पास से 48 किलो से अधिक गाजा दो देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस दो खोखा व एक डीसीएम पांच स्मार्टफोन दो कीपैड फोन और 4270 नगद बरामद किए गए। जबकि सर्किल क्षेत्र में पुलिस द्वारा आए दिन गांजा व अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं इसके बावजूद भी अपराध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।