◆ व्यापारी से फिरौती 2500000 रुपए की फिरौती मांगने का मामला
बसखारी अंबेडकरनगर। व्यापारी नेता रामचंद्र जायसवाल के चर्चित हत्याकांड के गोवा एवं व्यापारी से मांगी गई फिरौती की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने रविवार को व्यापारी के आवास पर पहुंच गए मामले की जांच पड़ताल की और उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बता दें कि बीते शनिवार को रामचंद्र जायसवाल हत्याकांड के मुख्य गवाह मृतक के भाई जयप्रकाश जयसवाल से उनके मोबाइल फोन पर 25 लाख की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड के गवाह एवं व्यापारी जयप्रकाश जयसवाल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 19 जुलाई 2019 को व्यापारी नेता रामचंद्र जायसवाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मृतक के भाई जयप्रकाश जयसवाल गवाह थे। जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई थी। लेकिन शनिवार की शाम को जयप्रकाश जयसवाल से फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने 2500000 रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती की रकम ना देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। जय प्रकाश जायसवाल को एक गनर की सुरक्षा पहले से मिली थी। इसके बाद रंगदारी का मामला प्रकाश में आने के बाद उनकी सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ही लगा दी है।वहीं मामले की जांच पड़ताल के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व क्षेत्राधिकारी रविवार को व्यपारी के आवास पर पहुंचकर व्यापारी से इस संदर्भ में जरूरी जानकारी प्राप्त की। थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र को घटना का पर्दाफाश करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। अप्पर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शुकुल बाजार में पैदल गस्त करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।