Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपुस्तकें ही समाज का आईना हैं-डॉ जे के वर्मा

पुस्तकें ही समाज का आईना हैं-डॉ जे के वर्मा

Ayodhya Samachar


◆ युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से युवा सीख लें-अतुल सिंह


अंबेडकरनगर। विश्व पुस्तक  एवं पृथ्वी दिवस के अवसर पर युवान फाउण्डेशन एवं युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा के ईनामी पुर में स्थित संयुक्त कार्यालय एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउण्डेशन के अध्यक्ष यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीर्वाद   न्यूरो- साइकियाट्रिक एवं मानसिक चिकित्सा केन्द्र के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ जे के वर्मा ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे समस्त सामाजिक गतिविधियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया और आश्वासन देते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों द्वारा जब भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी वह हमेशा तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह ने पृथ्वी पर मडराते, संकट, कारण एवं उसके निदान पर विस्तृत चर्चा किया और आह्वान किया कि पृथ्वी को मानव जीवन के अनुकूल बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का यह भव्य आयोजन टीम वर्क की देन है। इसी टीम वर्क की भावना से हम सभी भविष्य में अन्य सभी सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाते रहेंगे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह ने अनुरोध किया कि आप सभी पृथ्वी को बचाने एवम् समाज के जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने के इस मुहिम में शामिल होकर अपनी सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करें।

बताते चलें कि युवान फाउण्डेशन द्वारा समाज के शैक्षणिक उन्नयन हेतु संचालित प्रोजेक्ट तेजस के अन्तर्गत विगत दिनों जरुरतमंद मेधावियों को शिक्षावृत्ति उपलब्ध कराई गई थी। जिसे आगे बढ़ाते हुए पूर्ववर्ती दिनों से संचालित पुस्तकालय का सुदृढ़ीकरण कराते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस पहले निःशुल्क पुस्तकालय को उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर आम जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों व सहभागियों को पौधों का वितरण किया गया।

समारोह का प्रारंभ अतिथियों को तिलक लगाकर और उनको अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से युवान फाउण्डेशन उपाध्यक्ष विवेक साहू व सन्ध्या सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रहरी, सचिव परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, विकास गुप्ता एवम् मंगल दल से प्रशांत साहू, सोहित गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, दिलीप, अमरजीत, कमलेश, शशांक सहित टांडा क्षेत्र के समस्त पीआरडी गार्ड उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments