अम्बेडकरनगर। अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यकार शिक्षक तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र के साझा काव्यसंग्रह”हिंदी भाषा के आधुनिक साहित्यकार व उनकी रचनाएं” का विमोचन आज काशी में हुआ।विमोचन बीएचयू के जानेमाने गैस्ट्रो सर्जन डॉ इंद्रेश दीक्षित ने किया।
गौरतलब है कि विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सदैव बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले उक्त श्री मिश्र का यह उन्नीसवाँ साझा काव्यसंग्रह है।जिसमें देश के 73 विश्व हिंदी साहित्यरत्न सम्मान प्राप्त साहित्यकारों का जीवनवृत्त सहित उनकी चुनिंदा रचनाओं को राजस्थान के कोटा अंतर्गत संगम प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
गौरतलब है कि बनारस की धरती से शिक्षा-दीक्षा प्राप्त उक्त श्री मिश्र को इसीवर्ष राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मान भी प्राप्त हुआ है।उक्त श्री मिश्र के नवीनतम काव्यसंग्रह का विमोचन होने पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,शैक्षिक महासंघ की जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र,आर्टिस्ट अमरनाथ पांडेय,जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह,लेखाधिकारी रघुनाथ सहित शिक्षा जगत के मूर्धन्य विद्वानों व अवकाश प्राप्त शिक्षक विनोद कुमार सिंह तथा रामचरण सिंह ने खुशी का इजहार किया है।