Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशादी की जिद पर अड़ी युवती, तीन दिनों से युवक के घर...

शादी की जिद पर अड़ी युवती, तीन दिनों से युवक के घर के बाहर है बैठी


◆ युवक व उसके परिजन युवती को घर में नहीं दे रहे हैं घुसने


जलालपुर, अंबेडकर नगर। एक युवती द्वारा युवक के शादी करने से मुकर जाने के बाद तीन दिनो से युवक के दरवाजे पर बैठकर शादी की जिद पर अडी हुई है। युवती ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। विगत लगभग 9 वर्षों से शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ किशोर दुराचार करता रहा अब जब दोनों बालिग हो गये तो युवती शादी को लेकर युवक के घर पहुंची तो युवक के घर वाले घर में घुसने नही दे रहे हैं, साथ ही युवती के साथ मारपीट कर भगाने पर उतारू हैं। युवती  जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर निराकरण कराए जाने की मांग की है। टांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि प्रार्थिनी की मौसी का लड़का रियाज पुत्र रहमत अली निवासी मुहल्ला छाछू थाना जलालपुर बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर 9वर्ष से अवैध संबंध बनाता रहा। प्रार्थिनी गर्भवती हो गई थी जिसकी जानकारी होने के बाद युवक ने प्रार्थिनी को बहला-फुसलाकर गर्भपात करा दिया । जिसके बाद से वह  युवक से शादी करने का दबाव बनाने लगी और युवक के घर पत्नी के रूप में आती जाती रही। युवक हीला हवाली करता रहा और अवैध संबंध बनाता रहा है। अब जब युवक से शादी करने की बात करती है तो वह उसे मारता पीटता है और शादी ना करने की बात करता है। युवती द्वारा उक्त बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर विपक्षी द्वारा शादी करने के लिए एक वर्ष का समय मांगा था। पुनः युवक के बुलाने पर वह उसके घर आई और शादी की बात करने लगी तो रियाज व उसका भाई नियाज पुत्र  रहमत अली व उसकी बहन नाजमा व शब्बो लात घूसा और डंडे से मारते हुए घर से बाहर निकाल दिया और पुनः लौट कर आने पर जान से मारने की धमकी दिए हैं। युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । युवती तीन दिन से युवक के घर के सामने बिना खाए पिए बैठी है और उसने बताया कि मेरे साथ मारपीट भी की गई है और जब तक मेरे मामले का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगी । इस संबंध में  क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों का आपसी मामला है जिस को समझा-बुझाकर मामले को हल किया जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments