अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की दो पालियों की परीक्षा में 61052 परीक्षार्थियों में से 2604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परीक्षा के चौथे दिन सचल दल द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा में एक छात्रा को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा गया। इसके अलावा छह सचलदल द्वारा पांच जनपदों के तीन दर्जन से अधिक केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा में 12 हजार 833 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 597 परीक्षार्थी अनुपस्थित पायेगे। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में 48 हजार 219 परीक्षार्थियों में से दो हजार 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक व स्नातक वार्षिकी परीक्षाओं में सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। प्रथम पाली की परीक्षा में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग हुए पाई गई। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटी कैमरे से निगरानी की जा रही है।