मिल्कीपुर, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत गडौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में धर्मराज निवासी गड़ौली ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है की वह पैतृक घर को छोड़कर गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर उसमें निवास कर रहा है। पैतृक मकान में उसके द्वारा लकड़ी, कंडा आदि सामान रखा जाता है। रविवार की सुबह वह अपने बेटे पवन कुमार व नयन कुमार के साथ पैतृक मकान की साफ-सफाई करने गया था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कमलेंद्र मणि, सत्यपाल, जयप्रकाश, ओम प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, आलोक, सुकृति, सुनीता व अमरेंद्र लाठी-डंडों से लैस होकर आए और गाली गुप्ता देते हुए मारा-पीटा। पीड़ित का यह भी आरोप है कि विपक्षी सत्यपाल द्वारा लोहे की रॉड से उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित धर्मराज व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्ला गुहार सुनकर गांव के काशीराम, मनजीत, देवकली आदि लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर जान बची। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया मामले में एक पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।