अयोध्या । जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय नितीश कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में जनपद विद्यमान 01 नगर निगम, 01 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायत के नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक उड़न दस्ते का गठन तत्कालिक प्रभाव से नियक्त किया गया है, जिसमें नगर निगम अयोध्या में अरविन्द कुमार द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 श्याम सिंह को पुलिस अधिकारी बनाया गया है।
नगर पालिक परिषद रूदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार रूदौली को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 राम राज चौधरी को पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत गोशाईगंज गौरीशंकर नायब तहसीलदार गोशाईगंज को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 राम विलाश वर्मा को पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत बीकापुर राम खेलावन नायब तहसीलदार बीकापुर को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 राधेश्याम सिंह को पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत भदरसा स्नेहिल वर्मा नायब तहसीलदार सोहावल को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 अमित कुमार सिंह को पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत कुमारगंज स्वेताभ सिंह नायब तहसीलदार मिल्कीपुर को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 अभिषेक सिंह को पुलिस अधिकारी, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज शेखर शुक्ला नायब तहसीलदार सोहावल को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 रामशंकर सोनी को पुलिस अधिकारी तथा नगर पंचायत मां कामाख्या वीरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार रूदौली को दस्ते का अधिकारी तथा उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस अधिकारी बनाया गया है। उपरोक्त टीमों में एक पुलिस अधिकारी के अलावा तीन पुलिस कांस्टेबल भी रहेंगे।