जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर पालिका की लाखो रुपये के उपकरण निष्प्रयोजय साबित हो रहें हैं। ये उपकरण कबाड़ बनकर धूल फाकते हुए नगर पालिका की शोभा बढ़ा रहे है। स्थानीय नगर पालिका द्वारा लोगों के सहूलियत के लिए कम और अपनी सहूलियत के लिए ज्यादा जानी जाती है। महज कुछ वर्षों मे लाखों रुपए की कीमत से खरीदे गए सामान कबाड़ मे पहुँच जाती है। जबकि नगर पालिका पर सभासदों द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि कम कीमत की सामान अधिक दामो मे खरीदा गया है, बार बार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। वही पालिका द्वारा पूर्व मे खरीदे गये समानो को सही ढंग से देख रेख न होने की वजह के चलते लाखो रुपये के सामान कबाड़ मे पहुँच गये। जगह न होने के चलते इन सामानो को रामलीला मैदान व उपजिलाधिकारी के अस्थायी आवास के सामने रखा हुआ है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका इनको बेचकर दूसरा सामान ले लेती मगर इनको इस तरह से मिट्टी मे मिलाने से क्या होगा। इन सामानो मे लगभग पांच ट्राली,दो वाटर टैक तथा दो मोबाइल शौचालय धूल फांक रहे हैं। फिलहाल नगर पालिका की लापरवाही व लूट घसोट जगजाहिर है। अगर इन सामानो को दुरुस्त करवा दिया गया होता तो अनावश्यक खर्चे मे कमी हो जाती लेकिन पुराने समानो को दुरुस्त करने के बजाय नया सामान खरीदने मे नगर पालिका विश्वास करती है।