जलालपुर, अम्बेडकरनगर। निकाय चुनाव का एलान होते ही पार्टियों मे प्रत्याशी के चयन को लेकर माथा पच्ची शुरू कर दिया है। कौन ऐसा प्रत्याशी ऐसा है जो जीत दिला सकता है वैसे तो सभी पार्टियों मे चुनाव लडने वालो की लाइन लगी हुई है लेकिन सभी पार्टियां कदम फूंक फूंक कर रख रही है कही सीट हाथ से न निकल जाय। इस चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड कर देखा जा रहा है। लेकिन सबसे बडी चिंता भाजपा को है जो अभी तक इस सीट पर कभी परचम नही लहरा पायी है। यह इस बार चुनाव को किसी प्रकार से जीत कर अपना साख बचाने मे जुटी है लेकिन अभी तक ऐसा कोई मजबूत दावेदार नही मिल पा रहा है जिस पर दाव लगा कर नैया पर कर ले। नगर मे भाजपा मतदाताओं की अच्छी संख्या भी है मगर चुनाव मे आपसी कलह व गुटबाजी के चलते प्रत्याशी तीसरे व चौथे स्थान के बाद अपनी जगह बना पाते हैं। जिससे तमाम दावेदार चुनाव लडने की इच्छा जाहिर करते हैं परन्तु इन क्रिया कलापो को देख पीछे हट जाते है। ऐसे मे पार्टी इस बार काफी सोच समझ कर किसी उम्मीदवार को मैदान मे उतारना चाहती है। वैसे माना जा रहा है कि पार्टी इस बार पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव पर दांव लगा सकती है जिस पर मंथन भी चल रहा है। लेकिन पार्टी द्वारा घोषणा होने के बाद ही कौन प्रत्याशी होगा इसकी पुष्टि हो पायेगी।