जलालपुर अंबेडकरनगर। ग्रामीण परिवेश मे पली व शिक्षा ग्रहण करने वाली बिटिया ने पहले ही प्रयास मे नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस खुशी पर लोगों द्वारा बधाइयाँ दी जा रही है।तहसील के थाना मालीपुर गांव निवासी पेशे से एलआईसी अभिकर्ता प्रदीप कुमार पान्डेय की पुत्री विदिशा ग्रामीण सरकारी विद्यायल से उच्च शिक्षा प्राप्त विदिशा पाण्डेय ने पहले प्रयास में नेट परीक्षा पास कर जहां अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विदिशा पाण्डेय ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी विद्यालय से पास किया और स्नातक और परा स्नातक परीक्षा बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज परुईया आश्रम से किया है। यह शुरू से ही पढने मे होनहार थी तथा स्नातक की परीक्षाओ मे टाप कर कुछ कर दिखाने का दृढ निश्चय किया था।तत्पश्चात उन्होंने जनपद सुल्तानपुर डायट से बीटीसी परीक्षा पास किया। उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता प्रदीप कुमार पाण्डेय तथा माता प्रमिला पान्डेय को दिया।बिटिया की इस कामयाबी पर शिवमूरत पान्डेय,भाजपा नेता केके मिश्रा,सूर्य नाथ पान्डेय,श्री प्रकाश पान्डेय,अजीत कुमार पान्डेय,राजाराम यादव,शुभम पान्डेय,जयमूरत पान्डेय,अमरनाथ पान्डेय,राजेश कुमार मिश्रा ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।