अयोध्या। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मजरुद्दीनपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस में दी गई तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई सभाजीत गुप्ता जो बाहर रहते हैं। उनका शौचालय का निर्माण करवा रहा था। जिसके लिए ईट मंगा कर रख आया था । उसमें से कुछ ईट गायब था । इसी बात को लेकर मेरा भाई बिना नाम लिए शोर मचा कर चोरी का आरोप लगा रहा था । उसी बीच जगदीश पत्र अयोध्या गुप्ता मौके पर आ गए और सभाजीत गुप्ता से पकड़ा पकड़ी हो गई । जगदीश के साथ उनका बड़ा भाई राजकुमार गुप्ता पुत्र अयोध्या गुप्ता तथा राजकुमार गुप्ता के पुत्र संजीव गुप्ता और पिंटू गुप्ता आदि लाठी डंडा और ईट से मारपीट करने पर उतारू हो गए थे ।
जब उसके पिता राममिलन गुप्ता बीच बचाव के लिए गए तो विपक्षी जगदीश गुप्ता राजकुमार गुप्ता पुत्र अयोध्या गुप्ता तथा संजीव गुप्ता पिंटू गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता सर्व निवासी मजरूद्दीनपुर ने उनको लाठी डंडा से मारने पीटने लगे जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या को रेफर कर दिया । जहां पर भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों की राय पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए तैयारी की जा रही थी तभी राममिलन की मौत हो गई । पीड़ित ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि उपरोक्त विपक्षी गणों ने उसके पिता को गंभीर चोट पहुंचाकर मार डाला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा 304 आईपीसी में तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।