Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासप्तदिवसीय रामकथा के छठवें दिन रामवनवास की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

सप्तदिवसीय रामकथा के छठवें दिन रामवनवास की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु

Ayodhya Samachar

अयोध्या। मण्डल की प्रमुख खादी संस्था ग्राम स्वावलम्बी विद्यालय रनीवां, आचार्य नगर, नाका के परिसर में स्थित श्री मनकामेश्वर हनुमान मंदिर के ट्रस्ट के तत्वाधान मे आयोजित सप्त दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में अर्न्तराष्ट्रीय कथा व्यास देवेन्द्र जी महाराज ने छठे दिन श्रीराम जी का बडे आकर्षक और मनभावन ढंग से वर्णन करते हुए कथा व्यास ने उक्त विचार व्यक्त किये।
कथा का श्री गणेश मुख्य यजमान खादी संस्था के संरक्षक सदस्य विश्वनाथ मिश्र, ने कार्यक्रम की शुरुवात व्यास पीठ के पूजन तथा कथा व्यास का माल्यार्पण करके स्वागत किया। ंमनकामेश्वर मन्दिर के अध्यक्ष एवं संस्था के मुख्य प्रबन्धक यमुना प्रसाद अवस्थी एवं संस्था के मंत्री ओम प्रकाश मिश्र ने व्यास पीठ की आरती और माल्यार्पण करके स्वागत किया। इसी क्रम में संस्था के देवेन्द्र पाठक राजेश कुमार शुक्ल, तारा प्रकाश वर्मा, सर्वजीत पाण्डेय, राम केवल विश्वकर्मा राम द्विवेदी, सतीश कुमार सिंह, राधेशरण मिश्र, उमा शरण तिवारी ने माल्यार्पण करके वाद्य कलाकारो का स्वागत किया । राम दास पाण्डेय ने गीत गाकर कथा व्यास के उत्साह को बढाया ।
कथा व्यास ने राम वनवास की कथा बडे करुणिक भाव मे सुनाया एक दिन राजा दशरथ ने देखा कि बाल अब सफेद होने लगे है तब उन्होने वशिष्ठ जी से परामर्श किया कि अब अपने बडे बेटे राम को राजा बना दिया जाये और स्वयं वानप्रस्थ आश्रम को धारण किया जाय। राम जी के राजभिषेक की तैयारी हो रही थी, जिस दिन सुबह राज्यभिषेक होना था, उसी रात मंथरा, कैकेयी के पास जाकर अपने पूर्व दो वरदान मांगने के लिए उकसाया । तब कैकेयी ने अपना वरदान मांगने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप करना प्रारम्भ किया । जब राजा दशरथ ने इसका कारण पूछा उसी समय कैकेयी राजा से दो वरदान मांगा कि राम को 14 वर्ष का वनवास तथा भरत को अयोध्या का राज्य सिंहासन । यह सुनकर राजा बहुत दुखी हुए। राम के द्वारा पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष के वनवास के लिए जाना पडा । राम और केवट के संवाद को सुनाते हुए कथा व्यास जी ने कहा कि माता पिता के वचनो का पालन करना हमे राम जी से सीखना चाहिए ।
कथा के अन्त मे ओम प्रकाश सिंह, रतन कुमार सिंह डा0 नानक शरण, राम प्रसाद पाण्डेय, अभिनव द्विवेदी को कथा व्यास ने सम्मानित किया। संसथा के द्वारा संचालित ग्राम स्वावलम्बी इन्टर रनीवां के प्रधानाचार्य राधेश्याम तिवारी कथा व्यास जी से आर्शीवाद लिया इसके साथ संस्था अध्यक्षा आशा सिंह ने आरती टीम की अगुवाई की। इस अवसर पर, अशोक कुमार, दुर्गा प्रसाद यादव, रमेश कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर, पाण्डेय (रवी),राकेश पाण्डेय, नीलम श्रीवास्तव, डा0 प्रेम प्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र पाठक श्री उपेन्द्रमणि त्रिपाठी आदि सम्भं्रात व गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments