अयोध्या। अडानी टोटल गैस लिमिटेड व गेल इंडिया के सहायक इकाई महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी व पीएनजी के दामों में कटौती की है। यह कटौती सरकार के घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने की नई व्यवस्था के तहत सामने आई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय आप गैस की जगह इंपोर्टेड कूट के साथ लिंक कर दिया गया है। अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय कोड बास्केट के दाम का 10 प्रतिशत होगी। इसके साथ में सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी इससे पहले या कीमत साल में दो बार तय की जाती थी।
मौजूदा वक्त में इंडियन फ्रूट बास्केट की कीमत 85 डालर प्रति बैरल है इसका 10 प्रतिशत 8.5 डालर प्रति बैरल हुआ लेकिन सरकार ने इसकी सीलिंग पाइप प्राइस 6.5 डालर सेट कर दिया है। अब तक इस फैसले से देशभर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आएगी। अडानी टोटल गैस कंपनी का कहना है कि इनकी नसों की कटौती की वजह से सीएनजी का इस्तेमाल करने वालों को 40 प्रतिशत तथा पीएनजी का इस्तेमाल करने वालों को 15 प्रतिशत का लाभ होगा।