अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश मौके पर उपस्थित रहे वहीं डॉक्टर मनोज कुमार एवं डॉक्टर लता चौधरी अनुपस्थित मिले। डॉक्टर लता चौधरी लंबे समय से अनुपस्थित चल रही हैं। अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी , नवजात शिशु विंग, ओपीडी, जनरल वार्ड, औषधि वितरण कक्ष एवं अन्य चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। डिजिटल एक्स-रे की फिल्म वर्तमान में उपलब्ध नहीं है ,जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल एक्स रे की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। वहीं कुछ मरीजों द्वारा शिकायत की गई की कुछ दवाइयां बाहर से लिखी जा रही है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने इसे प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं तत्काल एवं पर्याप्त उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए ,साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन जयसवाल, अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, तहसीलदार जेपी यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।