Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यायश पैका लिमिटेड में ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट तकनीक का हुआ लाइव...

यश पैका लिमिटेड में ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट तकनीक का हुआ लाइव प्रदर्शन

Ayodhya Samachar

अयोध्या। दर्शननगर स्थित यश पैका लिमिटेड मे संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के पाइलट प्रोजेक्ट का सफल परिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे सीपीपीअर आई के निदेशक डॉ गुप्ता और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एके दीक्षित ने यश पैका में किये गए एलएचटी टेक्नोलॉजी के सफल पाइलट परिक्षणों के परिणामों को साझा किया और यूएनआईडीओ पेपर प्रोजेक्ट के तहत किये गए महत्वपूर्ण हस्तक्षपो पर जोर दिया। इस दौरान यूनिडो के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ आर के जैन, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एम के गुप्ता तथा यश पैका के ऑपरेशन हेड थॉमस जेम्स ने सभी कागज उद्योगों को इस “ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट“ तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया एवं इससे होने वाले लाभ की पुष्टि की।वही बताया कि यह परियोजना केंद्रीय लुगदी और कागज अनुसंधान संस्थान के साथ-साथ कागज उद्योगों के निकट सहयोग से कार्यान्वित की जाएगी। इसे कागज उद्योग जगत में क्रांति लाने के लिए एक अनोखी पहल माना जा रहा है। इस परियोजना को समझने एवं उसका लाभर्जन करने देश के कागज उद्योग जगत के बड़े नाम जैसे सेंचुरी पुलप एंड पेपर, ग्रसिम, जे के पेपर, रुचिरा पेपर्स , क्वांटम पेपर, तमिल नाड़ु पेपर्स लिमिटेड आदि यश पैका लिमिटेड के उद्योग परिसर में शामिल हुए।यश पैका लिमिटेड के एमडी जगदीप हीरा ने पाइलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर सभी को बधाई दी और इसे कागज उद्योग में क्रांति लाने योग्य तकनीक बताया। वही लायसन हेड गौतम घोष ने बताया कि इससे पेपर मिलें अपने ऊर्जा उत्पादन को और बेहतर कर पाएंगी और कागज बनाने की विधि में इस्तेमाल किये जाने वाले रसयानों का और बेहतर निष्कर्षण कर पाएंगे।बता दे कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित एक पायलट प्रोजेक्ट – “ब्लैक लिक हीट ट्रीटमेंट“ जनवरी माह में यश पैका लिमिटेड में चालू की थी जो सफल हो गयी है।इस कार्यक्रम के दौरान यश पैका के ऑपरेशन हेड थॉमस जेम्स, रसायन एवं ऊर्जा प्रमुख प्रशांत सिन्हा, इंजीनियरिंग हेड नरेंद्र अग्रवाल, कमर्शियल हेड मनोज मौर्या, लाइसन हेड गौतम घोष, एनवायरनमेंट हेड शशि वर्मा, पल्प हेड धर्मवीर शर्मा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड मीनू जोशी, 20 अन्य कागज उद्योग के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments