अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सिफ्सा के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समाज कार्य विभाग में स्थित क्यू क्लब में आवासीय परिसर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के 50 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय अयोध्या के मनोचिकित्सक डॉ0 मुकेश कुमार पाठक ने छात्र छात्राओं को तनाव प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि नकारात्मक विचारों का मानव मस्तिश्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति से उबरने में माता-पिता, मित्र व शिक्षक काउंसलर के रूप उपयोगी बन सकते है। समाज कार्य विभाग के समन्वयक एवं सिफ्सा के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन केवल अस्पताल तक ही सीमित नहीं है बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी इसकी जरूरत पड़ती है। इसमें समुदाय के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं के बीच खुली परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपने प्रश्न एवं विचार रखे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विभाग के डॉ0 प्रभात सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 प्रज्ञा पांडे, सीमा तिवारी, स्वतंत्र त्रिपाठी, अंकुर वर्मा, आदित्य सिंह, संजय मिश्रा, राजेश कुमार, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, सुधांशु मिश्रा, सच्चिदानंद शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।