Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबाबूजी जगजीवन राम दलितों शोषितों के मसीहा सामाजिक समरसता के अग्रदूत-सुखीलाल वर्मा

बाबूजी जगजीवन राम दलितों शोषितों के मसीहा सामाजिक समरसता के अग्रदूत-सुखीलाल वर्मा

अम्बेडकर नगर। महान गांधीवादी और बाबा साहब अम्बेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए बाबूजी जगजीवन राम दलितों शोषितों के मसीहा सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। अकबरपुर विधानसभा प्रभारी सुखीलाल वर्मा जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी कुशलता ने निभाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के गौरवशाली दायित्व को बखूबी निभाया।

जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि भारत के प्रथम दलित उपप्रधानमंत्री रहे तथा गांव गांव डाकतार घर खोलने वाले, इंडियन एअरलाईंस की स्थापना और हवाई सेवाओं का राष्ट्रीयकरण करने वाले बाबू जगजीवन राम की 115 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गोष्ठी की अध्यक्षता अकबरपुर विधानसभा प्रभारी सुखीलाल वर्मा और संचालन अकबरपुर ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ने किया।

 उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बाबूजी जगजीवन राम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब अम्बेडकर के संकल्पों को पूरा करने के लिए दलितों को उनका हक दिलाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जिसके लिए उनका नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा हुआ है।

पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू और अकबरपुर नगरपालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी ललित मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज दलितों, पिछड़ों और गरीबों के लिए सरकार जितनी योजनाओं को चला रही है उसकी शुरुआत विश्व भर में बाबूजी के नाम से लोकप्रिय बाबू जगजीवन राम कांग्रेस के दिग्गज केंद्रीय मंत्री रहते हुए किया।

जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी , आदित्य नारायण तिवारी ,राजनाथ दूबे, राजेश प्रजापति, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, बैजनाथ आजाद ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। प्रमुख रूप से अजय गौतम, मस्तराम शर्मा, रजनीश राजभर, अजय कुमार गौड़ ,हृदयराम,राम उजागिर,अमित कुमार यादव  मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments