◆ निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने किया यात्रा का नेतृत्व
◆ मुख्य अतिथि के रुप में राज्यमंत्री रामकेश निषाद हुए शामिल
अयोध्या। महाराजा निषादराज जयंती के उपलक्ष में निषाद समाज के लोगों ने धूमधाम से महाराजा निषादराज की शोभायात्रा निकाली। निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में निषाद समाज के महिला और पुरुषों ने शोभायात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा नियावां चौराहे से निकलकर गुदड़ी बाज़ार, चौक, रिकाबगंज होते हुए सिविल लाइन डाकघर के पास निषाद भवन पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते निषाद समाज के लोग डीजे की धुनों पर नाचते नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद शामिल हुए। निषाद समाज के अध्य्क्ष संतोष निषाद नेतृत्व में राज्यमंत्री का समाज के लोगो ने स्वागत किया। संतोष निषाद ने बताया कि पिछले कई वर्षों से 5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज की जयंती के रूप में मनाया जाता है। जिसमे पूरे जिले से निषाद समाज के महिला और पुरुष भाग लेते है। हमें समाजिक एकजुटता का परिचय देना चाहिए। उन्होने कहा कि शोभायात्रा के माध्यम से निषाद समाज की ताकत को भी सरकारों के सामने दिखाने का काम किया जाता है क्योंकि हमारी संख्या इतनी है कि हम किसी की भी सरकार को बना सकते है और किसी की भी सरकार को गिरा सकते है। इस अवसर पर महंत रामसेवक दास, मंजीत निषाद, अमरजीत निषाद, राकेश निषाद, रोहित निषाद, संजय निषाद, लालता प्रसाद निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, रामू, राघवेन्द्र, प्रमोद, रामचन्दर निषाद, लालमती निषाद, रिंकू, सुजीत, हरिकिशन मास्टर, विकास जलवंशी, मोहन, श्रीनाथ, आशाराम निषाद एडवोकेट, दीपक सरवन, फयाराम, मुन्ना, राजेश, मनीष, रामजीत, शिवनाथ, भगवान दास मास्टर, कुलदीप निषाद, डा अशोक निषाद, जगदम्बा, अवधेश एडवोकेट प्रमुख रुप से मौजूद रहे।