जलालपुर, अंबेडकर नगर। छः वर्ष से गायब किशोरी के जीवित होने की जानकारी होने पर पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला फुसला कर भगाने व बंधक बना कर रखने समेत आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि मेरी बेटी दस जून 2017 को घर से गायब हो गई थी जिसका काफी खोजबीन किया गया परन्तु कहीं पता नही चल सका,सामाजिक लोक लज्जा के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई। इसी दौरान बीती 11 फरवरी को सम्मनपुर थाने के असौवापार निवासी प्रभात चौधरी मेरे घर आया और मेरी बेटी अंकिता के बारे में जीवित होने की जानकारी दिया और कहा कि अंकिता की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है उसके लिए लखनऊ या प्रयागराज में एक छोटा सा घर बनवा दीजिए,जिसमे रहकर वह जीवन बसर कर सके।जब हम लोगों ने अंकिता से बात कराने की बात कही तो प्रभात चौधरी ने कॉन्फ्रेंस कर के बात कराई। बेटी ने रो रोकर पूरी बात बताई। बेटी की आर्थिक स्थिति खराब समझकर और पुत्री मोह में उसके खाते में जनसेवा केंद्र से आठ हजार रुपये भी डाल दिया।इसके बाद जब प्रभात चौधरी से बेटी के मोबाइल नम्बर और पता कि मांग की गई तो उसने बताने के बजाय जान से मारने की धमकी देने लगा।मुझे विश्वास है कि प्रभात चौधरी ने ही मेरी बेटी को बहला फुसला कर भगा लिया है और कहीं छुपा कर रखा है।कोतवाल सन्त कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात चौधरी के खिलाफ बहला फुसलाकर भगाने, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।