जलालपुर,अंबेडकरनगर। नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपए हडप लेने व घर पैसा मागने साथ मे गई दलित किन्नर के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले मे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण कटका थाना का है। देवरिया जनपद के देवतहा गांव निवासी संतोष यादव की मुलाकात कटका थाना के लवइया प्रतापुर निवासी झीने सिंह उर्फ विजय प्रताप सिंह की ट्रेन में हुई थी।बेरोजगारी के चलते इनके झांसे में आ गया और गहना आदि बेचकर इनके घर पहुंच एक लाख सैतीस हजार रुपए दे दिया। इन्होंने कहा था कि एक माह के अंदर नौकरी मिल जाएगी। जब नौकरी नहीं मिली तो रुपए की मांग शुरू कर दिया।आए दिन नया बहाना बनाकर रूपया लौटने से आनाकानी करते रहे। बीते 29 मार्च को भाजपा नेता किन्नर चांदनी समेत अन्य पांच सम्मानित नागरिको के साथ झींने सिंह के घर रूपया मांगने पहुंचे वहां मौजूद विजय प्रताप और उनका पुत्र गाली गलौज देने लगा और अभद्र व्यवहार करने लगे। जब किन्नर चांदनी ने अपना परिचय देकर बीच बचाव करना चाहा उसके साथ जाति सूचक गाली गलौज देते हुए अपमानित किया गया। उक्त लोगो ने वाहन पर लगा भाजपा का झंडा भी फाड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित संतोष की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।