Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअभिनंदन समारोह के साथ हुई शिक्षक की विदाई

अभिनंदन समारोह के साथ हुई शिक्षक की विदाई

Ayodhya Samachar

अम्बेडकरनगर। पूरे सेवाकाल में एक भी दिन चिकित्सकीय व अर्जित अवकाश न लेने वाले और कि प्रतिदिन बतौर एक शिक्षक के रूप में दायित्व निर्वहन करने वाले शिक्षक विनोद कुमार सिंह के सेवाकाल के अंतिम दिन आज उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित करते हुए विदाई की गयी। कार्यक्रम का आयोजन प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह व प्रधानाचार्य कप्तान सिंह तथा संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया।

  ज्ञातव्य है कि जनपद के सुदूर पूर्वांचल में स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में बतौर एक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में लगभग तीन दशकों तक कार्यरत रहे उक्त विनोद कुमार सिंह ने अपने पूरे सेवाकाल में एक भी दिन न तो चिकित्सकीय अवकाश लिया और न ही अर्जित।जबकि अन्य विभागों सहित शिक्षा विभाग में भी अवकाश ग्रहण करने जा रहे लोग प्रायः ऐसे अवकाशों का उपभोग करते हुए अन्य कार्यों का सम्पादन करते रहते हैं। इतना ही नहीं श्री सिंह वर्ष 2004 में राजेसुल्तानपुर में पुलसिया दमन व प्रशासनिक गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जेल भी गए थे।जिसमें फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया था।

  ध्यातव्य है कि आज उक्त शिक्षक की विदाई करने से पूर्व अभिनंदन समारोह आयोजित कर प्रबन्धन व प्रधानाचार्य ने अंगवस्त्रम,स्मृति चिह्म व रामचरितमानस तथा रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनके भावी जीवन के सुखमय व आरोग्यता युक्त होने की कामना की।इस अवसर पर शिक्षक जियालाल,संतोष सिंह,राजेश मिश्रा,शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह तथा रणजीत सिंह दाढ़ी ने भी अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व की सराहना की।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments