जलालपुर, अम्बेडकर नगर। पर्यावरण की सुरक्षा आम जन के सहयोग से हो सकता है, इसलिए पर्यावरण के सुरक्षा मे सभी का सहयोग आवश्यक है। यह प्रयास जीपीएलडी पब्लिक स्कूल सेमरा रफीगंज ने शुरू किया है । विद्यालय द्वारा नये सत्र मे प्रवेश लेने वालों बच्चों को आम का बृक्ष दे कर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश कर रहा है। विद्यालय अब तक दो दर्जन से अधिक बच्चों के आंगन में आम का पेड़ लगवा चुका है। इस अनूठी पहल के लिए पर्यावरण प्रेमी विद्यालय की सराहना कर रहे हैं। स्कूल के प्रबन्धक दीप नारायण मिश्र ने कहा कि बच्चों को सिर्फ पेड़ ही नहीं देरहा है बल्कि विद्यालय की तरफ से पेड़ की देख रेख पर भी नजर रखी जायेगी, ताकि वृक्ष वितरित करने का असली मकसद और पर्यावरण संरक्षण का सपना पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा और वह दिन दूर नहीं जब यहां आसपास के गांव में विद्यालय के हर बच्चे के नाम एक आम का वृक्ष होगा हरियाली फैलाने की इस मुहिम में स्कूल के श्याम शुक्ला, प्रिंसिपल एम स्वाइन,शिक्षक मनोज मिश्रा,शेख आरिफ समेत विद्यालय परिवार लगातार लगे हुए हैं।