अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के आवागमन, ठहरने, खाने-पीने तथा भ्रमण की उच्च स्तरीय सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराने तथा अयोध्या धाम को एक सुन्दरतम नगरी के रूम में विकसित किये जाने के दृष्टिगत संचालित एवं प्रस्तावित विभिन्न कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसी के क्रम में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने पुष्पराज चौराहे से कैंट रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग को भविष्य में स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करने तथा उसके किनारे वेंडिंग जाने/फूड प्लाजा बनाने हेतु चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय के मार्ग के किनारे लगे इंटरलाकिंग को साफ सुथरा करने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने के साथ ही स्मार्ट एवं आकर्षक स्ट्रीट वार्म लाइट एवं पोल लगाने, वेंडिग जोन के आसपास मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करने तथा आकर्षक एवं अच्छी गुणवत्ता की रोड फर्नीचर एवं वेंचेज आदि लगाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त भी उपस्थित थे। इसके उपरांत दोनो अधिकारी द्वारा पराग मिल्क बार अयोध्या का भी निरीक्षण किया तथा उसे और बेहतर करने हेतु मिल्क बार के संचालकों को निर्देशित किया।