मिल्कीपुर, अयोध्या। विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के रेवना में स्थित मां सिंह वाहिनी मंदिर पर जगत चैरिटेबल ट्रस्ट अयोध्या द्वारा रेवना ग्राम सभा के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न्न विशेषताओं के 14 चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपना सहयोग दिया। जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ एस एम द्विवेदी, जनरल फिजिशियन डॉ एस के पाठक, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ गौरव श्रीवास्तव, सर्जन डॉ धर्मेंद्र सिंह, बाल रोग चिकित्सक डॉ महेश सुरतानी, न्यूरोसर्जन डॉ हिमांशु कृष्णा, एंडोक्राइन व स्तन रोग चिकित्सक डॉ प्रतीक मेहरोत्रा, प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जन डॉ रीतेश पुरवार, दंत चिकित्सक डॉ दीपक शुक्ला, महिला चिकित्सक डॉ कंचन श्रीवास्तव, नेत्र चिकित्सक डॉ संजय कुमार पांडेय,फिजिशियन डॉ आर के पांडेय, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ पुनीत मिश्रा रहे। मेले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना का प्रचार गौरव कुमार ने किया। जन्मजात कटे होठ व तालु के बच्चों के लिए निःशुल्क आपरेशन के लिए स्माइल ट्रेन के अंतर्गत शिविर भी लगाया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य मेले में कुल 394 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या जनरल फिजिशियन, न्यूरोसर्जन, अस्थि चिकित्सक और नेत्र चिकित्सक के पास रही। मेले में दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।इस चिकित्सा मेला के आयोजन में पंकज श्रीवास्तव और प्रदीप श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।मेला समाप्ति पर ग्राम सभा रेवना द्वारा फलाहार और स्वल्पाहार का लुत्फ भी चिकित्सकों और सहयोगियों ने उठाया। ग्रामवासियों के साथ मिलकर निर्णय लिया गया कि इस प्रकार के मेले का आयोजन प्रतिवर्ष और बेहतर तरीके से किया जाएगा।