अंबेडकरनगर। कांग्रेस पार्टी ने सरकारी दमन व तानाशाही के विरोध में सया इंटर कॉलेज भीटी में संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत अपने संबोधन में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष/पीसीसी सदस्य राम कुमार पाल ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार ने जिस तरह से राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त कराई है अन्यायपूर्ण और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
कार्यक्रम में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजबहादुर मिश्र आदि ने कहा कि मोदी सरकार में युवा, किसान, व्यापारी समेत सभी परेशान हैं और पूंजीपति मस्त हैं। यह सरकार जनविरोधी है। राहुल गांधी इसकी नजीर हैं। षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी की आवाज भले ही दबाने की कोशिश की गई है लेकिन उनके साथ पूरा देश खड़ा है। उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्विजेंद्र नारायण शुक्ला, अनंत बहादुर सिंह, सेवाराम वर्मा, रामसुमेर मौर्य, जगराम साहू, दिवाकर तिवारी, राहुल मिश्रा, प्रशांत सिंह, रणजीत सिंह, अनुराग मिश्रा, परितोष मिश्रा सत्यप्रकाश पांडेय, शिवम प्रभाकर उर्फ पिंटू अन्य लोग मौजूद थे।