जलालपुर,अंबेडकरनगर। हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने माह भर बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक में था। गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेज दिया है। घटना मालीपुर थाना के भिसवा चितौना गांव की है। जहाँ बीते 19 फरवरी को घटित हुई थी। रविवार सुबह एस एस आई अनिरुद्ध प्रताप सिंह सिपाही विनोद और धीरेन्द्र यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण व देख भाल के लिए निकले थे। मुखबिर ने सूचना दिया कि हत्या के प्रयास का नामजद आरोपी रेलवे स्टेशन पर खड़ा है जो ट्रेन पकड़कर कही भागने के फिराक में है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन से आरोपी मोनू यादव उर्फ गौरव को दबोच लिया।
भिसवा चितौना निवासी चन्द्र प्रकाश बीते 19 फरवरी शाम को सब्जी लेकर घर जा रहा था। तत्समय विपक्षी राकेश यादव, मोनू यादव समेत अन्य छः दबंग युवकों ने हत्या के उद्देश्य से पहले तमंचा से फायर किया, जब फायर मिस हो गया तो सभी आरोपियों ने लाठी, डंडा, रॉड और धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर मरणासन्न कर दिया था। पुलिस ने सभी छः आरोपियों के खिलाफ प्राण घातक समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया था, किंतु सभी आरोपी फरार हो गए थे।पुलिस सभी आरोपी को हाजिर कराने के लिए अपनी हिकमत भी लगायी थी इसके बावजूद आरोपियों को पकड़ नहीं सकी।पूर्व मे दो आरोपी दिनेश यादव और अशोक यादव अदालत मे समर्पण कर जेल चले गए थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अन्य शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।