◆ सपा की पूर्व एमएलसी व एक कार्यकर्ता के बीच हुआ था विवाद
◆ प्रदर्शन के दौरान कार्यालय पर मौजूद नहीं था पार्टी का कोई बड़ा नेता
अयोध्या। सपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। मामले कुछ दिन पहले का है। जब एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा के साथ पार्टी के एक कार्यकर्ता का विवाद सामने आया था। जिसमें एमएलसी की बेटी पर कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप है। मामले को लेकर शनिवार को विवाद गहरा गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
सपा कार्यकर्ता रोहित यादव भल्लू ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि कोई बड़े नेता, विधायक अथवा मंत्री की बेटा/बेटी आगे किसी के साथ अभ्रदता न करें। सपा पूर्व एमएलसी की बेटी इसके लिए माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें। वहीं मुलायम सिंह बिग्रेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सनी यादव का कहना है कि जो घटना हुई उसके सारे साक्ष्य तथा वीडियों सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। जिसमें नेताओं से आश्वासन मिला था कि 24 घंटे में कारवाई होगी। तीन दिन में कारवाई न होने पर जिला संगठन के समक्ष शिकायत करने आये थे। परन्तु यहां ताला लगा मिला।