अयोध्या। राम पथ के चौड़ीकरण के जद में आ रहे मंदिर साहबगंज स्थित प्राचीन श्री माँ क्लेशहारिणी एवं शिव मंदिर के पुनः निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह और प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने विधि विधान पूजा पाठ कर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया।
इस दौरान आए हुए अतिथियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा का भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ओमिश अग्रहरी ने रामनामी पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही इस कार्यक्रम में आरएसएस से सुमेंद्र, भाजपा वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा औऱ मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कनक बिहारी पाठक आदि लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ कनक बिहारी पाठक एवं समाजसेवी दीपक पांडे ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि शिव मंदिर का पुनर्निर्माण का भूमि पूजन था। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह मंदिर सभी का है सभी लोग इसमें योगदान करें। भाजपा नेता ओमिश अग्रहरी ने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर था। जो राम पथ में इस मंदिर को पुनः स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर महामंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव, पाटनदीन, उत्तम,मदन गुप्ता, मनीष, अरुण श्रीवास्तव, सुभाष गुप्ता, अनुराग यादव, शुभम चोपड़ा, दुर्गा सोनकर, अरुण पांडे, मनीष गुप्ता, पार्षद रामानंद तिवारी, शकुंतला गौतम, पार्षद राम भवन यादव, नीरज पाठक आदि लोग सम्मिलित रहे।