Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित हुई बैठक

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित हुई बैठक

Ayodhya Samachar

आलापुर अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत मूंसेपुर कलां शक्ति केन्द्र की बैठक श्री महादेव सिंह बालिका विद्यालय मदारडीह में रामनगर के मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री तथा जिला प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। बैठक का शुभारम्भ डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी  व पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी राजनैतिक संगठन की आधार उसकी मजबूत बूथ समिति होती है। राजनैतिक संगठन की बूथ समिति ही चुनावों में मुख्य भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन की सबसे निचली इकाई बूथ समिति को और सशक्त और क्रियाशील स्थिति में लाना है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ और मजबूत बूथ समिति वह होती है जिसमें सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जाति और वर्ग के कार्यकर्ताओं का समावेश हो। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने कहा कि भाजपा अपने सशक्त बूथ के समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी और देश में लगातार तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी। इस दौरान पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जिला महामंत्री अमरेन्द्र कान्त सिंह, सुरेश कन्नौजिया, देव पटेल, रफत एजाज ,राजेन्द्र प्रसाद यादव, आनन्द गौतम, प्रवेश बाबू मद्धेशिया, अम्बिका जायसवाल, श्यामकन्हैया चतुर्वेदी, कमलेश चतुर्वेदी, अमर सिंह, राम सिंह, अजित कुमार, कमला सैनी, दुर्गेश, उत्तम सिंह, विष्णुकान्त सिंह, महेश चौरसिया ,आनन्द कन्नौजिया, अमित मौर्य सहित बूथ के सदस्य व पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments