अयोध्या। जमीयत-ए-उलमा के द्वारा फ्री मेडिकल आई कैंप का आयोजन किया गया। ये कैम्प ठठरैय्या स्थित जन्नत लॉन में जमीयत-ए-उलमा ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी व कैम्प के आयोजक कारी इरफान अहमद हलीमी व अराक़ीन के द्वारा आयोजित हुआ। जिसमें अयोध्या के आई हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा आंख के मरीजों को देखा गया। इसके साथ साथ बीपी की भी जांच की गई । लगभग 150 से अधिक लोगों की जांच करके निशुल्क दवा दी गई।
कैंप की जानकारी देते हुए कारी इरफान अहमद ने बताया कि जनता की सेवा के लिए ऐसे कैंप का आयोजन किया जाता है। जमीअत ए उलमा ट्रस्ट द्वारा हमेशा से गरीब और असहाय लोगों की मदद की जाती है चाहे वह राशन संबंधी हो या फिर स्वास्थ्य संबंधी।इसी के मद्देनजर आज आंखों की जांच का शिविर लगाया गया था जिसमे लगभग 150 लोगो ने जांच कराई। इस कार्यक्रम में हाजी मो0 अनीस,मो0 अमीन मास्टर फुरकान,मौलाना कय्यूम,मौलाना मन्नान,मो0 ओसामा,अहमद आरिफ़, अस्सान, अब्दुर रहीम,कैश,बशीर,एजाज,जन्नत लॉन के हाजी शमशाद आदि लोग मौजूद रहे।