Sunday, April 20, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याश्रद्धांजलि सभा के बाद शिवपाल ने बताया कि यूपी में संगठन के...

श्रद्धांजलि सभा के बाद शिवपाल ने बताया कि यूपी में संगठन के बल पर भाजपा को हरायेंगे

अयोध्या। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय की पत्नी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शामिल हुए। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त उन्होने पत्रकारों को सम्बोधित किया। शिवपाल यादव ने कहा कि बंगाल की बैठक में यह तय किया गया है कि यूपी के संगठन के बल पर समाजवादी पार्टी भाजपा को हरायेगी। यूपी से हारने के बाद सपा कहीं सरकार बनाने के लायक नहीं रहेगी।
उन्होने कहा कि यूपी में लायन आर्डर ध्वस्त है। पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है। केवल विपक्ष के लोगो को परेशान किया जा रहा है। अयोध्या में हमने भी सड़क से लेकर पुल बनाने तक कई कार्य किया। परन्तु इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत हुई।
उन्होने कहा कि भाजपा ने जो काम किया उससे देश काफी पीछे चला गया। इनका कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। देश का कर्ज बढ़ा है। बजट का पांच प्रतिशत ब्याज में जा रहा है। भाजपा की गलत नीतियों की वजह से देश काफी पीछे जा रहा है। ये देश के सभी वर्गो को आपस में बांटना चाहते है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, गंगा सिंह यादव, डा आशीष पाण्डेय दीपू, मनोज जायसवाल, लीलावती कुशवाहा मौजूद रही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments