अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय स्थित बीएनकेबी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी दिनेश वर्मा एवं स्वयं सेवकों ने चयनित ग्राम ऊंचे गांव में लक्षित कार्यक्रम वृद्धा एवं विधवा पेंशन से संबंधित अपने अनुभव को साझा किया,जिसमें भगत सिंह टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, चंद्र शेखर आजाद टोली, मदर टेरेसा टोली, महाराणा प्रताप टोली ने अलग-अलग दलों में विभाजित होकर गांव का एक लघु सर्वे किया और वृद्धा एवं विधवा पेंशन से संबंधित समस्याओं को भी सुना। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉ विजय गुप्ता थे। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे विधवा एवं वृद्धा पेंशन जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और अपने अनुभव को स्वयंसेवकों के बीच साझा भी किया। इस अवसर पर बीएनकेबी प्राचार्य डॉक्टर सुचिता पाण्डेय, डॉ विवेक तिवारी ,डॉ सीमा खेर, डॉ अरविंद यादव, संतोष वर्मा,बृजेश रजक, डॉ रवि, डॉ विनय यादव, अभिनव श्रीवास्तव,अखिलेश वर्मा आदि उपस्थित थे l