Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध


@ रामानुज सिंह रामा


अयोध्या। संस्कार भारती के द्वारा नवसंवत्सर के आगमन की पूर्व संध्या पर नववर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन रीडगंज स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास जी महाराज ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि के रुप में केन्द्रीय रिजर्व बल के कमांडेंट छोटेलाल उपस्थित रहे।
महंत राजूदास ने बताया कि सभी सनातन हिन्दु धर्म को मानने वालों को अपनी परम्पराओं व संस्कृति के विषय में जानना चाहिए। 1 जनवरी को लोग नववर्ष मनाते है। परन्तु हमारे नवसंवत्सर की जानकारी लेते हुए हमारी परम्पराओं को अनुसरण लोगो को करना चाहिए। संघ परिवार के द्वारा लोगो की जागरुकता हेतु इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। एडवोकेट श्वेताराज सिंह ने बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म की अच्छे काम की शुरुवात देवी पूजन के माध्यम से होती है। नववर्ष का आरम्भ देवी के पूर्जन अर्चन के द्वारा कि जा रहा है। हमारें धर्मशास्त्रों में लिखा है कि एक पुत्री दस पुत्रों के बराबर होती है। सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि भारतीय पंचाग की व्यापकता व इसका अध्ययन आज भी पूरे विश्व के लिए जिज्ञासा का विषय है। ग्रह नक्षत्रों की गणना हमारे ऋषि मुनि आदि काल से करते चले आ रहे है। हमें इसपर अभिमान होना चाहिए। हमें स्वयं नवसंवत्सर मनाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, भाजपा नेता अभय सिंह, अमल गुप्ता, हरीश श्रीवास्तव, पार्षद अशोका द्विवेदी, केशव बिगुलर, संस्कार भारती की अनीता द्विवेदी उपस्थित रही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments