अम्बेडकर नगर। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार अयोध्या परिक्षेत्र ने टाण्डा कोतवाली पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। बीते सोमवार को खराब मौसम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रात्रि में लगभग पौने बारह बजे बजे कोतवाली पहुंचे और उन्होंने घण्टों तक अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। उन्होंने अपराध रजिस्टर व प्रचलित अपराधियों तथा उनके विरुद्ध की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में जानकारी की, साथ ही जेल में बन्द अपराधियों व उनके सजा के लिए पैरवी तथा गवाहों की सुरक्षा के साथ बड़े अपराधियों की गतिविधियां के सम्बन्ध में अभिलेखों का निरीक्षण किया । पुलिस महानिरीक्षक ने कोतवाली पहुंचते ही सबसे पहले कार्यालय में पहुंच कर रात्रि पाली की डियूटी पर तैनात हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार पांडेय से अभिलेखों को तलब कर देखा उसके बाद कम्प्यूटर कक्ष में रोज नामचा आम का समय चेक किया, उसमें दर्ज अपराधों लंबित विवेचनाओं व आंशिक विवेचनाओं के सम्बन्ध में विवेचना रजिस्टर देखने के बाद उचित दिशा निर्देश दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सी ओ संतोष कुमार ,कोतवाल टाण्डा अमित प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष अलीगंज विजेन्द्र शर्मा से औधोगिक नगरी टाण्डा जो एक संम्वेदनशील नगरी के रूप में चिन्हित है उसके बारे में मन्त्रणा कर जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक के औचक निरीक्षण से कोतवाली में हड़कम्प मचा रहा