अंबेडकर नगर। देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ देव इन्द्रावती महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि देव इन्द्रावती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह, निदेशिका डॉ रंजना सिंह ,सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डॉ ए बी सिंह के द्वारा विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण सरस्वती जी की प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके। पश्चात चारों इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी डॉ नीता मिश्रा ,डॉ सलीम अहमद, डॉ रवि सिंह राना ,,डॉ तेजभान मिश्र के नेतृत्व में क्रमशःचयनित गाँव मदनगढ़, बजदहा ,दुल्लापुर, कटघरवां लक्ष्य गीत गाते हुए गए। स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम चयनित गाँव मे जल संरक्षण से सम्बन्धित रंगोली बनाकर ग्रामीणों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। लड़कियों वा नारियों को रोजगार परक शिक्षा के अन्तर्गत मेहदी लगाना सिखाया जिससे वे आजीविका की प्राप्ति कर सके। के कार्य व दहेज उन्मूलन पर लोगो को जागरूक किया। सभी स्वयं सेवक गाँव मे साक्षरता की अलख जगाने का कार्य किया। द्वितीय सत्र बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अहिरौली थानाध्यक्ष रीतेश कुमार पांडेय का स्वागत डॉ रवि सिंह राना ने माल्यार्पण व डॉ सलीम अहमद ने बैज अलंकरण कर किया। स्वागत गीत सलोनी तथा सड़क सुरक्षा गीत बेबी ने प्रस्तुत किया। श्री पांडेय ने कहा आज के समय में लोग मल्टी मीडिया के द्वारा अबोध नागरिकों को लाटरी लगने, नौकरी लगने से सम्बन्धित फोन करके ओटीपी भेजने पिन मागने का कार्य करके खाता से पैसा निकल लेते हैं।अगर कोई ऐसी लूट का शिकार होता है तो उसे 1930 पर तुरंत फोन करके सूचित करना चाहिए इससे आपका खाते से निकला पैसा होल्ड हो जायेगा। अगर कोई दुघर्टना घटित हो जाए हमे 112 पर फोन द्वारा सूचित करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ तेजभान मिश्रा आभार ज्ञापन डॉ नीता मिश्रा ने किया।इस अवसर पर डॉ विजय शंकर पाण्डेय आर पी सिंह योगेंद्र पाल अम्बरीष कुमार आदि उपस्थित रहे।