जलालपुर अंबेडकरनगर। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 87 शिकायतें आई जिसमें छः का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वाजिदपुर की लक्ष्मीना बीते दो वर्ष से समाधान दिवस का चक्कर लगा रही हैं किंतु पुलिस और राजस्व विभाग उनका रास्ता नही खुलवा सका। मथुरा रसूलपुर के जगदंबा प्रसाद चकमार्ग की पैमाइश के लिए चौथी बार करमैंनी के राम आशीष सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीसरी बार गौरा महमदपुर की संगीता अपनी खतौनी की पैमाइश के लिए दूसरी बार और हुसैनपुर बिपहन के हीरालाल तीसरी बार समाधान दिवस में शिकायत कर अपना बाधित आवागमन खुलवाने की शिकायत किया। उप जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण का आदेश दिया। इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सीओ देवेंद्र कुमार वीडीओ भियांव अनुराग सिंह एसडीओ बिजली प्रमोद सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक राम सकल समेत सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।