जलालपुर अम्बेडकर नगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें कुल 86 फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी फरियाद रखी। जिसमें से 5 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस में पहुंचे नगर के घसियारीटोला निवासी रवि सोनकर ने शिकायत किया कि बिजली बिल 372रुपया आया है दिखा रहा है 10102 रुपये जिसको दुरुस्त कराने की शिकायत तीन बार विभाग मे किया परन्तु आज तक दुरुस्त नही हुआ। बदरूद्दीन पुर निवासी राम सूरत ने बताया कि गांव में जल निकासी वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया। बड़ाह खुर्द निवासी राम चन्दर ने बताया कि नवीन परती व चकमार्ग पर लेखपाल की रिपोर्ट के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हट सका जिसकी दर्जनों बार शिकायत की गई।जोलहापुर निवासी सुरेंद्र ने शिकायत किया कि आबादी की जमीन में लेखपाल ने किसी अन्य को घरौंदी दे दीगयी जिससे रास्ता अवरुद्ध होगया।बीते दिवस सुरहूरपुर विद्यालय में शिक्षक के साथ हुई मारपीट के मामले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा ब्लॉक इकाई जलालपुर के अध्यक्ष राजेश यादव ने संघ के पदाधिकारियों संग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। इसी बीच शिवपाल ग्राम निवासी करुण प्रकाश ने शासनादेश के अनुसार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का सत्यापन कराये जाने की मांग की। समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह,सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य,तहसीलदार संतोष कुमार,नायब तहसीलदार हुबला समेत अन्य तहसील व ब्लाक स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।