◆ ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार, अवैध मिट्टी खनन का भी मामला उजागर
जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर दिघौटा गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही जिला पंचायत सदस्य माखनलाल निषाद के ट्रैक्टर-ट्राली से तालाब से अवैध रूप से मिट्टी निकाली जा रही थी, जिसे गांव के ही एक सफाईकर्मी त्रिभुवन निषाद के घर पर गिराया जा रहा था। इसी दौरान गांव का ही अविनाश निषाद (8 वर्ष), पुत्र गोलक निषाद, ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर चला रहा युवक नाबालिग बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और नाबालिग चालक के विषय में भी जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।