Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरटेबलेट वितरण योजना अन्तर्गत वितरित किए गए 795 टेबलेट

टेबलेट वितरण योजना अन्तर्गत वितरित किए गए 795 टेबलेट

अंबेडकर नगर l मुख्यमंत्री सरकार की मंशा अनुसार प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण योजना अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र /छात्राओं को कुल 795 टेबलेट वितरण किया गया l टेबलेट वितरण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद रितेश पाण्डेय ने कहा कि टेबलेट से तकनीकी सशक्तिकरण में छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। भविष्य का मार्ग उज्जवल होगा और इससे उन्हें नई दिशा प्राप्त होगी।

वही एमएलसी डॉ हरिओम पांडे ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार निरंतर नई नई योजनाएं लाकर छात्रों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। छात्रों को नई नई तकनीक से जोड़ने का निरंतर सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिससे कि छात्र कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर अपना परचम लहराए।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेरणा से छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा  युवाओं के कल्याण हेतु तरह-तरह की योजनाएं संचालित है, युवा योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं जिला प्रशासन निरंतर युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है।

टेबलेट वितरण कार्यक्रम अंतर्गत मां तिलेसरा देवी पी जी कॉलेज टांडा के कुल 150 छात्रों, मां फूलपति देवी महाविद्यालय भीखापुर के कुल 150 छात्रों, जगत नारायण महाविद्यालय अरूसा नारायणपुर के कुल 36 छात्रों, अभिलाषा प्राइवेट आईटीआई के कुल 12 छात्रों, चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय रुद्रपुर भगाही ,बरियावन के कुल 200 छात्रों, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नारायणपुर प्रीतम पुर के कुल 127 छात्रों, मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय जलालपुर के कुल 90 छात्रों, आभा प्राइवेट आईटीआई के कुल 30 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा,टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी जलालपुर/ टांडा/ अकबरपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments