अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी लिमिटेड की टांडा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 78वां स्वतंत्रता दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री चट्टोपाध्याय ने आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आयोजित परेड में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टुकड़ियों, विद्यालयों के बच्चों एवं स्थानीय सुरक्षा बल ने भाग लिया। तत्पश्चात गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि आज हम भारतीय स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मना रहे हैं। आजादी के इन 77 वर्षो में भारत ने पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। आज हमें गर्व है उन शहीदों की कुर्बानी एवं राष्ट्र निर्माताओं के योगदान पर जिनके प्रयास से हम अपने विकास की यात्रा पर निरंतर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने अपने त्याग और बलिदान से हमें यह अवसर प्रदान किया है। अपने सम्बोधन में उन्होंने देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान का जिक्र करते हुये कहा कि वर्तमान में एनटीपीसी 17794 कर्मचारियों के साथ 76,134 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहा है।
इस अवसर पर आवासीय परिसर स्थित डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इण्टर कालेज, बेसिक प्राईमरी स्कूल, ब्लूमिंग बड्स एवं बाल भवन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद श्री चट्टोपाध्याय ने स्टेशन के कर्मचारियों तथा संविदाकर्मियों को बी.यू.एच. मेरिटोरियस, वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार, मानवीयता एवं सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही हैल्थ चैम्पियन पुरस्कार भी वितरित किया। श्री चट्टोपाध्याय ने आवासीय परिसर में स्थित विद्यालयों में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों तथा एजेंसियों, सर्वोत्तम प्लाटून कमाण्डरों, स्थानीय सुरक्षा बल के सुरक्षा कर्मियों एवं आई.सी.एच. को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया।
समारोह में एनटीपीसी टांडा के समस्त कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्याएं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट, समस्त महाप्रबंधकगण, समस्त विभागाध्यक्षगण एवं टाउनशिप परिसर स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने शिरकत की। समारोह के अन्त में नैगम संचार अधिकारी श्री वरुण सोनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।