अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यूजी व पीजी एवं अन्य सेमेस्टर परीक्षा में गुरूवार को 26046 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 744 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 11857, द्वितीय पाली में 11771 व 2418 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 525, 180 व 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यूजी व पीजी व अन्य सेमेस्टर विषम परीक्षा में 26046 परीक्षार्थियों में से 744 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन पालियों की परीक्षा में 11159 छात्र व 14887 छात्राएं रही जिनमें 442 छात्र एवं 302 छात्राएं अनुपस्थित रही।