जलालपुर अंबेडकर नगर। ड्रीम 11 में युवक को विनर बताते हुए 72 हजार रुपये का ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पैसा वापस पाने के लिए भटक रहा है।सरकार द्वारा ठगी से बचने के लिए बराबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग लालच मे ठगों के जाल मे फसकर ठगी का शिकार हो रहे है।ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव निवासी रवि कुमार पुत्र राम सुरेश के साथ हुआ। इनके मोबाइल पर 22/10/2023 को शाम 6.30 बजे तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आता है कि तुम 10 लाख रुपए के विनर हो गए हो इसके लिए तुम्हें जीएसटी आदि के पैसे देने पड़ेंगे तत्पश्चात तुम्हें 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे । युवक उनकी झांसे में आते हुए अपने फोन पे के माध्यम से 72100 पेमेंट कर दिया । इसके बावजूद भी युवक के खाते में पैसा नहीं आया । युवक द्वारा बताया गया कि इसके बावजूद भी मेरे पास और पैसे की मांग के लिए उन सभी का बराबर फोन आ रहा है कि और पैसा जमा करो तभी पेमेंट मिलेगा। अब उन सभी से मैं अपना दिया हुआ पैसा मांग रहा हूं लेकिन वापस नहीं किया जा रहा है जिससे परेशान होकर कोतवाली में शिकायत किया। जहां से युवक को 1930 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया ।पीडि़त न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।