Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकटे होंठ व तालु के निःशुल्क इलाज के लिए 65 मरीजों का...

कटे होंठ व तालु के निःशुल्क इलाज के लिए 65 मरीजों का हुआ पंजीकरण

Ayodhya Samachar


◆ संस्था स्माइल ट्रेन द्वारा कराया जाता है निःशुल्क आपरेशन


अयोध्या। जन्म से कटे होंठ व तालु के निःशुल्क इलाज के लिए संस्था स्माइल ट्रेन द्वारा जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। पंजीकृत मरीजों को निःशुल्क आपरेशन लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी अस्पताल में होता है। डा. वैभव खन्ना की टीम द्वारा आपरेशन किया जाता है। स्माइल ट्रेन द्वारा अब तक प्रदेश में 20 हजार बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जा चुका है।

जिले में आयोजित पंजीकरण कैम्पों में 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में आयोजित कैंप में 28 मरीजों का, 29 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में 15 मरीजों का, 30 एवं 31 मई को जिला चिकित्सालय पुरुष अयोध्या में आयोजित निःशुल्क पंजीकरण शिविर में 22 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिले में कुल 65 मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अधिक जानकारी स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा से सम्पर्क किया जा सकती है।

नोडल अधिकारी आरबीएसके डा. बी एन यादव ने बताया कि निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डीएचइआईओ डी.पी. सिंह ,डीईआईसी प्रबंधक डॉ हम्माद, समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री, एच.बी.एन.सी., ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी एवं स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, शेष द्विवेदी, गौरव शर्मा, ज़ुबैर आदि सकारात्मक भूमिका रही।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments